गजबः 44 की उम्र में करियर शुरू, पहले मैच में शतक और अगले मैच में सब खत्म

Who is Tehzib-ul-Ghani, Cricket Throwback: आज का दिन क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे खिलाड़ी के डेब्यू के रूप में भी याद किया जाता रहेगा जिसने 44 की उम्र में करियर का आगाज किया था। पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने शतक भी जड़ा लेकिन उसके अगले मैच में जो हुआ उसने सबको चौंका कर रख दिया।

क्रिकेट इतिहास में आज का दिन (Representative Image-AP)

क्रिकेट जगत में कई ऐसे किस्से हैं जिनको सुनने के बाद सभी को भरोसा हो जाता है कि खेल में कुछ भी मुमकिन है। आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने अपने करियर में एक मिसाल तो पेश की लेकिन वो सफर ज्यादा समय तक नहीं चला और यही चीज सबको हैरान कर गई। बात पाकिस्तान क्रिकेट की है जहां आज ही के दिन (30 नवंबर) कई साल पहले एक क्रिकेटर ने दुनिया को हैरान किया था।

बात 1973 की है जब पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में 44 साल के तहजीब-उल-गनी ने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर कदम रखा था। ये एक दिलचस्प बात थी क्योंकि जिस उम्र से काफी पहले तमाम क्रिकेटर खेल छोड़ चुके होते हैं, उस उम्र में तहजीब ने करियर की शुरुआत की थी। वो पाकिस्तान के कॉमर्स बैंक टीम के लिए खेलने मैदान पर उतरे थेे।

End Of Feed