मोहम्मद सिराज ने की सीएम रेवंथ रेड्डी से मुलाकात, आवासीय प्लॉट और सरकारी नौकरी देगी तेलंगाना सरकार

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैदराबादी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना के सीएम ए रेवंथ रेड्डी से मंगलवार को हैदराबाद में मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने उनके लिए आवासीय प्लॉट और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट करते मोहम्मद सिराज (साभार Telangana CMO)

मुख्य बातें
  • मोहम्मद सिराज ने की तेलंगाना के सीएम से मुलाकात
  • राज्य सरकार देगी सरकारी नौकरी और आवासीय प्लॉट
  • सिराज ने टी20 विश्व कप के 2024 में चटकाया 1 विकेट
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को इस क्रिकेटर को आवासीय भूखंड और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सिराज पिछले सप्ताह अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।

सीएम ने किया आवासीय प्लॉट और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनको सम्मानित किया तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को हैदराबाद या आसपास के इलाकों में सिराज के लिए उपयुक्त आवासीय भूखंड की पहचान करने और इस क्रिकेटर को सरकारी नौकरी देने के निर्देश भी दिए।

सिराज का ऐसा रहा थी टी20 विश्व कप में प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज को टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआती दौर के अमेरिका में खेले गए मैचों में खेलने का मौका मिला। सिराज ने तीन मैच खेले और इस दौरान 1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। विश्व कप में एकलौती सफलता उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मिली थी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने लो स्कोरिंग मैच में नाबाद 7 रन की पारी खेली थी।
End Of Feed