IND vs SA: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए टेम्बा बावुमा, ये दिग्गज करेगा द.अफ्रीका की कप्तानी

Temba Bavuma ruled out of IND vs SA: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले द.अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं।

Temba Bavuma IND vs SA

टेम्बा बावुमा (फोटो- icc twitter)

Temba Bavuma ruled out of IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे चोट के चलते सेंचुरियन में मेजबान टीम की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं आए थे और ये अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी चोट गंभीर है और इसी के चलते वे अब अगले मैच से भी बाहर हो गए हैं।
डीन एल्गर अपने विदाई टेस्ट में प्रोटियाज़ का नेतृत्व करेंगे और भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे। जुबैर हमजा को बावुमा के स्थान पर केपटाउन में नए साल के टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं बावुमा
बावुमा की अप्रत्याशित चोट ने 10 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले SA20 के दूसरे संस्करण में उनकी भागीदारी पर भी संदेह पैदा कर दिया है।"33 वर्षीय खिलाड़ी को मंगलवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के पहले दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी थी। बाद के स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला, जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से बाहर रहे।क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए बेटवे SA20 की शुरुआत से पहले उन्हें आगे के मेडिकल मूल्यांकन से गुजरना होगा।"
बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे बाबर
दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने बताया कि बावुमा "हर मोड़ पर बल्लेबाजी करने" के इच्छुक थे, लेकिन पहली पारी में अच्छी-खासी बढ़त हासिल करने के बाद हमनें सोचा की उन्हें जोखिम में डालने की कोई जरूरत नहीं है इसीलिए कप्तान बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited