IPL 2023: 10 खिलाड़ी जो नहीं बन पाएंगे आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक अलग-अलग टीम से 10 से ज्यादा खिलाड़ी चोट के कारण इस लीग से बाहर हो चुके हैं।

आईपीएल 2023 में चोटिल खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। 31 मार्च से 28 मई के बीच होने वाले इस लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग के शुरू होने से पहले अलग-अलग टीमों इंजर्ड खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में हम उन ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो या तो चोट के कारण इस आईपीएल से बाहर हो चुके हैं या फिर उनके खेलने पर संदेह है।
संबंधित खबरें
विल जैक्स(RCB)- आरसीबी ने टी20 के इस नए सनसनी बने बल्लेबाज को 3.2 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश दौरे पर इंजरी होने के कारण वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टीम ने माइकल ब्रेसवेल को शामिल कर लिया।
संबंधित खबरें
जॉनी बेयरस्टो(Punjab Kings)- जॉनी बेयरस्टो भी पंजाब की तरफ से मौजूद आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। इंजरी के कारण वह इस सीजन से बाहर हो गए हैं। पंजाब ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया है, जो बीबीएल 2022-23 में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed