अजय जडेजा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिया रोचक बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अजय जडेजा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा रोचक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गंभीर के रहते टीम इंडिया में नहीं आएगा कोई नीरस पल।

गौतम गंभीर (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • जडेजा ने कहा है कि गंभीर के रहते नहीं आएगा टीम इंडिया में नीरस पल
  • गंभीर अपने फैसलों से सबको करते रहेंगे आश्चर्यचकित
  • टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गंभीर को नहीं बदलना चाहिए अपना अंदाज

कोलकाता: भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आक्रामक रुख बनाये रखेंगे और विपक्षी टीम को दबदबा बनाने का मौका नहीं देंगे। भारत दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा।

गंभीर की मौजूदगी में नहीं आएगा नीरस पल

जडेजा से जब गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम के दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'यह बिल्कुल साफ है, उनका दृष्टिकोण आक्रामक है। एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।'

सबको आश्चर्यचकित करते रहेंगे गंभीर

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed