'इस भारतीय टीम में कोई जोश और जुनून नहीं': पूर्व भारतीय दिग्गज का टीम इंडिया पर बड़ा बयान

Madan Lal on Indian cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली हार के लिये गुरूवार को भारत की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी। भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा बैठा। पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत बनाम बांग्लादेश (AP)

पूर्व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली हार के लिये गुरूवार को भारत की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी। भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा बैठा।

पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी। मदनलाल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह भारतीय टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही। मैंने पिछले कुछ समय में टीम में वो जज्बा नहीं देखा। मैंने पिछले दो वर्षों में उनमें ‘जोश’ नहीं देखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे भारतीय टीम की तरह बिलकुल भी नहीं लग रहे थे। देश के लिये खेलने के जुनून की कमी थी। या तो वे बहुत थके हुए थे या फिर वे बस लय में बह रहे थे। यह गंभीर चिंता का विषय है। ’’

End Of Feed