रोहित शर्मा बोले- ये देश की ट्रॉफी है, हमसे ज्यादा जीत के लिए प्रशंसक थे खिताब के लिए बेताब
भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व चैंपियन बनने के बाद स्वदेश वापसी पर नई दिल्ली से मुंबई तक प्रशंसक पलक पावड़े बिछाए खड़े रहे और दिल खोलकर टीम का स्वागत किया। रोहित शर्मा ने विश्व कप जीत को देश के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया।

भारतीय क्रिकेट टीम
- हमसे ज्यादा जीत के लिए बेताब थे प्रशंसक
- मुझे अपनी टीम पर है गर्व
- सूर्यकुमार यादव के कैच की जमकर की तारीफ
विश्व विजय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया दिल्ली से लेकर मुंबई तक प्रशंसकों ने बहुत प्यार दिया। मुंबई के मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड में लाखों की भीड़ उमड़ी। कप्तान रोहित टीम के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे थे। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम रोहित शर्मा ने कहा, विश्व कप जीत के बाद जब से हम भारत लौटे हैं हमें जो प्यार मिला है उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। हमारे लिए ही नहीं देश के सभी लोगों के लिए इस ट्रॉफी के बहुत मायने हैं। यह (भीड़) बताती है कि जीतने के लिए हमारी जो बेताबी थी, वैसी ही बेताबी प्रशंसकों में भी थी। जीत ने करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। यह एक विशेष टीम है और यह ट्रॉफी देश की है।
खत्म हुआ 11 साल का इंतजार
रोहित ने पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को सम्मान की बात बताते हुए कहा, आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना शानदान अनुभव के साथ-साथ सम्मान की बात थी। हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि खेलों को लेकर उनके अंदर कितना जुनून है। विश्व कप जीतकर उसे देश लेकर आना हमारे लिए बड़ी बात है। जब भी ट्रॉफी जीतने की बात आती है मुंबई मुझे कभी निराश नहीं करती है। हमारा शानदार स्वागत हुआ है। मैं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के पदाधिकारियों, फैन्स, क्रिकेट देखने वाले, क्रिकेट का सपोर्ट करने वाले हर शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं। हमारे साथ साथ पिछले 11 साल से वो भी बड़ी बेसब्री के साथ इस पल का इंतजार कर रहे थे। आज ये ट्रॉफी यहां है और मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं।
हर विश्व कप जीत रखती है मायने
2007 और 2024 की विक्ट्री परेड में क्या अंतर है? इसके जवाब में रोहित ने कहा मेरे लिए सभी सभी विश्व कप जीत स्पेशल है। मैं 2007 की जीत को भी इसके बराबर रखूंगा। पहली बार हम 2007 में टी20 विश्व कप जीते थे और हमने दुनिया को बताया था कि टी20 वर्ल्ड कप कैसे जीतते हैं। 2011 में भी हमने जब वर्ल्ड कप इसी वानखेड़े स्टेडियम में जीता वो भी बहुत स्पेशल था। साल 2013 में हमने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। और इस ट्रॉफी को जीतकर वानखेड़े वापस लाना बहुत स्पेशल है।
अद्भुत था सूर्यकुमार यादव का कैच
जब सूर्यकुमार यादव को वो करिश्माई कैच लपकता देखा उसके बारे में रोहित ने कहा, मैं लॉन्ग ऑन पर खड़ा था सूर्या लॉन्ग ऑफ पर था। हार्दिक हमारे लिए उस अहम ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। मैंने उससे पूछा कि कितने रन की दरकार है ऐसे ओवर में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल भरा होता है। हार्दिक को सलाम! हमने जैसी चर्चा की थी उसने वैसी गेंदबाजी की। हम ये जानते थे कि डेविड मिलर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और अधिकांश बार वो अपनी भूमिका पर खरे उतरते हैं। हम गेंद को उनसे दूर रखना चाहते थे, हार्दिक ने जब वो गेंद डाली और वो हवा में गई तो एक पल के लिए मुझे लगा कि गेंद बाहर चली जाएगी लेकिन सबकुछ पहले से ही लिखा था सबकुछ निर्धारित था। जो कैच सूर्या ने लिया वो अविश्वसीन था। प्रैक्टिस मेक्स मैन पर्फेक्ट, वो ट्रेनिंग के दौरान उसने किया था। जो ट्रेनिंग के दौरान आप करते हैं उसे याद रखते हैं। ऐसा कैच बाउंड्री पर लेना अद्भुत था।
3-4 साल की मेहनत का है ये नतीजा
बगैर कोई मैच गंवाए खिताब जीतने वाली टीम बनी इसके बारे में रोहित ने कहा, मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली। जिसे जब मौका मिला वो टीम के लिए उठ खड़ा हुआ और काम खत्म किया। ऐसे मौके पर कुछ लोगों का नाम पर लेना ठीक नहीं होगा। ये काम 3-4 साल पहले शुरू हुआ। हमें क्या करना है पहले इसपर चर्चा शुरू हुई और सबको उस सोच को अमलीजामा पहनाना था। ये चुनौतीपूर्ण था। हम सब एक जुट हुए और एक सोच के हिसाब से खेलना और काम शुरू किया। हम कैसे खेलना चाहते हैं इसके लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। टीम ने वो किया जो हमने सोचा था और मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (1 April 2025), LSG vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs PBKS IPL 2025 Highlights: लखनऊ के 'नवाबों' पर भारी पड़े पंजाब के 'किंग्स', घर में घुसकर दी मात

ऊंची दुकान फीके पकवान.. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में फिर किया निराश, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

RCB vs GT Preview: बेंगलुरु में टीम इंडिया के किंग और प्रिंस की टीमों के बीच टक्कर, गेंदबाजों के सामने होगी चुनौती

LSG vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited