रोहित शर्मा बोले- ये देश की ट्रॉफी है, हमसे ज्यादा जीत के लिए प्रशंसक थे खिताब के लिए बेताब

भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व चैंपियन बनने के बाद स्वदेश वापसी पर नई दिल्ली से मुंबई तक प्रशंसक पलक पावड़े बिछाए खड़े रहे और दिल खोलकर टीम का स्वागत किया। रोहित शर्मा ने विश्व कप जीत को देश के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • हमसे ज्यादा जीत के लिए बेताब थे प्रशंसक
  • मुझे अपनी टीम पर है गर्व
  • सूर्यकुमार यादव के कैच की जमकर की तारीफ

विश्व विजय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया दिल्ली से लेकर मुंबई तक प्रशंसकों ने बहुत प्यार दिया। मुंबई के मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड में लाखों की भीड़ उमड़ी। कप्तान रोहित टीम के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे थे। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम रोहित शर्मा ने कहा, विश्व कप जीत के बाद जब से हम भारत लौटे हैं हमें जो प्यार मिला है उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। हमारे लिए ही नहीं देश के सभी लोगों के लिए इस ट्रॉफी के बहुत मायने हैं। यह (भीड़) बताती है कि जीतने के लिए हमारी जो बेताबी थी, वैसी ही बेताबी प्रशंसकों में भी थी। जीत ने करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। यह एक विशेष टीम है और यह ट्रॉफी देश की है।

खत्म हुआ 11 साल का इंतजार

रोहित ने पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को सम्मान की बात बताते हुए कहा, आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना शानदान अनुभव के साथ-साथ सम्मान की बात थी। हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि खेलों को लेकर उनके अंदर कितना जुनून है। विश्व कप जीतकर उसे देश लेकर आना हमारे लिए बड़ी बात है। जब भी ट्रॉफी जीतने की बात आती है मुंबई मुझे कभी निराश नहीं करती है। हमारा शानदार स्वागत हुआ है। मैं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के पदाधिकारियों, फैन्स, क्रिकेट देखने वाले, क्रिकेट का सपोर्ट करने वाले हर शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं। हमारे साथ साथ पिछले 11 साल से वो भी बड़ी बेसब्री के साथ इस पल का इंतजार कर रहे थे। आज ये ट्रॉफी यहां है और मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं।

हर विश्व कप जीत रखती है मायने

2007 और 2024 की विक्ट्री परेड में क्या अंतर है? इसके जवाब में रोहित ने कहा मेरे लिए सभी सभी विश्व कप जीत स्पेशल है। मैं 2007 की जीत को भी इसके बराबर रखूंगा। पहली बार हम 2007 में टी20 विश्व कप जीते थे और हमने दुनिया को बताया था कि टी20 वर्ल्ड कप कैसे जीतते हैं। 2011 में भी हमने जब वर्ल्ड कप इसी वानखेड़े स्टेडियम में जीता वो भी बहुत स्पेशल था। साल 2013 में हमने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। और इस ट्रॉफी को जीतकर वानखेड़े वापस लाना बहुत स्पेशल है।

End Of Feed