नीदरलैंड के खिलाफ जीत को रोहित शर्मा ने बताया परफेक्ट, लेकिन अपनी फिफ्टी पर जताई नाखुशी

भारतीय टीम की नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन के अंतर से जीत को कप्तान रोहित शर्मा ने परफेक्ट बताते हुए खुलासा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मिली जीत की खुमारी को उतराने में लगा टीम को वक्त। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बावजूद अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा(Image Credit: AP)

सिडनी: टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का विजय अभियान गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ भी जारी रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 123 रन बना सकी और 56 रन से मैच गंवा दिया।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के खिलाफ जीत खुमारी उतरने में लगा वक्तपाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मिली जीत से उबरकर इस मुकाबले के लिए तैयारी करना कितना मुश्किल था? इसके जवाब में रोहित ने कहा, हम भाग्यशाली थे कि इस मुकाबले से पहले हमारे पास दो दिन थे। उस जीत की खुमारी उतरने में इतना वक्त लगा। वो बेहद विशेष मैच था। इतने बड़े मैच के साथ आप टूर्नामेंट की शुरुआत कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद हम जितनी जल्दी हो सका सिडनी आए। हम दोबारा से एकजुट हुए और कहा कि वो जीत हमारे लिए शानदार रही। अब हमें उस बारे में सोचना है जिसके लिए हम यहां आए हैं। ऐसे में इस मुकाबले से हमें दो अंक अर्जित करने थे। जो कि हम शानदार तरीके से हासिल करने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

नीदरलैंड के खिलाफ केवल जीत था लक्ष्यटीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो जब आपसे जीतने की आशा होती है तो दबाब भी ज्यादा होता है। नीदरलैंड ने जिस तरह का शानदार खेल दिखाकर सुपर-12 राउंड में प्रवेश किया। उन्हें उस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए। विरोधी टीम के बारे में ज्यादा कुछ सोचे बगैर हमें इस मैच में आकर जीत हासिल करनी थी ये हमारा काम था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed