ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया टेस्ट क्रिकेट को बचाने का तरीका, हर टीम को करना होगा ये काम

how to save test cricket: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड निक हॉकले ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए हर टीम को एक खास तरीका बताया है। उन्होंने इसके भविष्य को लेकर चिंता भी व्यक्त की है।

टेस्ट क्रिकेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजने के बाद सभी को सतर्क हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैचों का आयोजन करने की वकालत की।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू टी20 लीग को प्राथमिकता देते हुए न्यूजीलैंड में होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।हॉकले ने एसईएन से कहा- 'यह सभी के लिए एक चेतावनी है। बच्चों और नए लोगों को इस खेल से जोड़ने में टी20 की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता। हमारा विश्वास है कि यह दोनों प्रारूप एक साथ चल सकते हैं।'

संबंधित खबरें

सारी टीमों को सतर्क रहने की जरूरत

संबंधित खबरें
End Of Feed