रोहित-विराट की वापसी भी नहीं दिला रही है जीत, जानें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का कारण

IND vs SL: टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया वनडे में आकर पूरी तरह से फेल नजर आई। दो मुकाबले हो गए हैं और टीम सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में आइए कुछ कारण जानने की कोशिश करते हैं कि रोहित और विराट की वापसी का बाद भी टीम क्यों लड़खड़ा रही है।

रोहित शर्मा और वानिंदू हसरंगा (साभार-X)

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद उम्मीद थी कि टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी इसी तरह का रहेगा। लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के बावजूद टीम इंडिया सीरीज गंवाने के कगार पर खड़ी है। पहला मुकाबला टाई रहा जबकि दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने श्रीलंका के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए।

तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा जहां टीम इंडिया लाज बचाने उतरेगी। टीम इंडिया की बात करें तो जसप्रीत बुमकराह और हार्दिक पांड्या के अलावा सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में मौजूद है। आखिर क्यों ऐसे वक्त में जबकि चैंपियंस ट्रॉ़फी नजदीक है टीम अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रही है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के पीछे कौन सी वजह है।

1. जसप्रीत बुमराह की कमी- टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। बुमराह की मौजूदगी में विपक्षी टीम के अंतिम चार विकेटों के औसत और अन्य आंकड़ों पर नजर डालें, तो इन मैचों में बुमराह के साथ भारत ने औसतन 13.3 रन की औसत के साथ विकेट लिए, और केवल दो बार विपक्षी बल्लेबाजी जोड़ी 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर पाई।

End Of Feed