क्यों इतना उखड़े-उखड़े हो: कप्तान रोहित शर्मा की बदली हुई 'बॉडी लैंग्वेज' के 3 बड़े कारण

Reasons for dejection of Captain Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार मिली और इसकी कई वजह रहीं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज (हाव-भाव) में भी सही नहीं दिखी। वैसे हिटमैन की हताशा पिछले काफी समय से देखने को मिल रही है।

rohit_sharma_twitter

रोहित शर्मा (screengrab- Sony)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन सितारों में हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर कई बार अहम योगदान दिया है। फिर चाहे वो दिन हों जब वो एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े थे, वो दिन हों जब उनके बल्ले से वनडे में भी बार-बार दोहरे शतक निकलते थे, या फिर आज का दिन हो जब वो अपनी कप्तानी से मैदान पर चीजें बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस आज के दिन में बस इतना फर्क है कि प्रयासों के बीच असफलताओं ने उनकी बॉडी लैंग्वेज यानी हाव-भाव बदल दिए हैं। हम जिस 'कूल' रोहित शर्मा को जानते थे, उनके चेहरे पर अब गुस्सा आने में देर नहीं लगती।

रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त मिली। जीत के करीब होकर भी एक पुछल्ले बल्लेबाज (मेहदी हसन मिराज) ने भारत को जीत से दूर कर दिया। इस हार का ठीकरा कई खिलाड़ियों के सिर फोड़ा जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा कप्तान की असफलता की है। इसकी वजह सिर्फ हिटमैन के बल्ले से बड़ी पारी ना निकलना नहीं है, बल्कि मैदान पर एक कप्तान के तौर पर उनका गुस्सा और हताशा सातवें आसमान पर दिखना भी आलोचनाओं की वजह है। खिलाड़ियोंं के कैच छूटने या छोटी सी चूक पर भी रोहित आगबबूला होते नजर आए। आखिर क्यों इतने उखड़े-उखड़े हैं कप्तान रोहित शर्मा, ये हो सकते हैं इसके कुछ अहम कारण..

वो दिन भूले नहीं भुला पा रहे हिटमैन?ऐसा नहीं है कि ये हताशा और बदले हाव-भाव रोहित शर्मा के चेहरे पर आज अचानक नजर आने लगे हैं। ये पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है, बस फर्क इतना है कि रविवार को ये अपने चरम पर नजर आया। इसकी एक बड़ी वजह आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली वो हार भी हो सकती है जिसका उनको अब तक दुख है और वो खीझ में बदलता जा रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी और भारत विश्व कप से बाहर हो गया था। बेंच पर भावुक रोहित शर्मा का वो चेहरा भला कैसे भुलाया जा सकता है। उस मैच के तुरंत बाद रोहित ने अपने खिलाड़ियों के लिए ये तक कह दिया था कि यही खिलाड़ी आईपीएल में दबाव में नहीं आते और ये चीजें सिखाई नहीं जा सकती।

उनकी खुद की बल्लेबाजी?रोहित शर्मा पिछले काफी समय से निराश नजर आ रहे हैं जिसकी वजह उनका खुद का फॉर्म भी हो सकता है। पिछले काफी समय से रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ जब वो मैदान पर उतरे तो लंबे आराम के बाद खेलने उतरे थे। लेकिन इसका भी उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर देखने को नहीं मिला और शायद वो भी गुस्से में तब्दील हो रहा है। वो पहली बार टी20 विश्व कप में कप्तानी कर रहे थे और तब से लेकर अब तक 8 अंतरराष्ट्रीय पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है और वो भी नीदरलैंड्स की कमजोर टीम के खिलाफ। कभी वनडे में शतकों की झड़ी लगाने वाले इस बल्लेबाज ने इस प्रारूप में आखिरी शतक दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में जड़ा था।

ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने इनके सिर पर फोड़ा बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का ठीकरा

तीनों प्रारूपों की कप्तानी का दबाव और आगे मिशन 2023विराट कोहली जब कप्तानी से हटे उसके बाद एक-एक करके रोहित शर्मा को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी सौंप दी गई। आईपीएल में भी वो मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। जिस दबाव के बीच में कभी विराट कोहली जिया करते थे, आज उसी दबाव को शायद रोहित भी महसूस करने लगे हैं, लेकिन विराट कोहली की तुलना में शायद काफी जल्दी। पिछले काफी समय से कई पूर्व दिग्गजों ने कहा है कि कप्तानी बांटने के फैसले पर विचार करने का समय अब आ गया है और इसकी वजह शायद रोहित के बदले हाव-भाव और उनका खुद का खराब होता व्यक्तिगत फॉर्म ही है। टी20 में हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने से शायद उनका बोझ थोड़ा हल्का हो जाए। अगले साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और रोहित किसी भी हाल में उससे पहले टीम को पटरी पर देखना चाहते होंगे, ऐसे में एक छोटी सी असफलता भी उनके दबाव को बढ़ा सकती है और इसका सीधा असर उनके हाव-भाव पर पड़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited