एशिया कप के लिए टीम इंडिया में अचानक एंट्री मिलने पर क्या बोले 20 साल के तिलक वर्मा, यहां जानिए

Tilak Varma, Asia Cup 2023: आगामी 30 अगस्त से शुरू होने से जा रहे एशिया कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें एक नाम चौंकाने वाला था। ये नाम था 20 साल के तिलक वर्मा का जिन्होंने अब तक एक भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस खबर को सुनने के बाद क्या बोले तिलक वर्मा, आइए जानते हैं।

तिलक वर्मा (Instagram/TilakVarma)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री
  • 20 साल के तिलक वर्मा को मिली जगह तो भावुक हुए
  • तिलक ने खुलकर कहा कि ये सपने जैसा है

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में पहली बार चुने जाने के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जारी रखने में सफल होंगे। वामहस्त बल्लेबाज वर्मा ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए पदार्पण किया था। वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाये हैं। उन्होंने इस दौरान पांच शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

वर्मा ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं एकदिवसीय क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं। मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’

End Of Feed