Tilak Verma Debut: 20 साल के खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की टी20 कैप, करेंगे डेब्यू

आईपीएल में पिछले दो सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले 20 साल के युवा बल्लेबाज को गुरुवार को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल गया।

तिलक वर्मा(साभार BCCI)

तोरोबा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार को खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ियों मुकेश कुमार और तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 साल के तिलक वर्मा को डेब्यू कैप दी। वहीं युजवेंद्र चहल ने दौरे पर टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके मुकेश कुमार को कैप दी।

तिलक वर्मा बने प्लेयर नंबर 103

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तब से चयनकर्ताओं की नजर उनके ऊपर टिकी थी। ऐसे में दो महीने के इंतजार के बाद वर्मा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल गया है। तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलने वाले 103वें खिलाड़ी बन गए हैं।

End Of Feed