IND vs AUS T20I: रिंकू से गेम फिनिश करना सीख रहा है यह बल्लेबाज

IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम में अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कौन सी चीज रिंकू सिंह से सीख रहे हैं।

टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीम में अपने रोल के बारे में बताया। 21 साल के तिलक ने कहा कि वह अपना माइंडसेट क्लीयर रखते हैं।
संबंधित खबरें
उन्होंने पिछले मुकाबले में लेग स्पिनर के खिलाफ अपनी रणनीति पर बोलते हुए कहा 'मेरी मानसिकता ऐसी थी, मैं जिम्मेदारी लेना चाहता था, क्योंकि हम उस स्थिति में प्रति ओवर 10 रन बनाना चाहते थे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त था कि यदि लेग स्पिनर गेंदबाजी करने आएगा तो मैं चांस लूंगा, क्योंकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ सूर्या भाई रन बना रहे थे।
संबंधित खबरें

रिंकू से सीख रहा हूं

मैं गेम को फिनिश करना चाहता हूं और इसके लिए रिंकू से सीख रहा हूं। वह टीम इंडिया के लिए लगातार ऐसा कर रहा है। मैं भी उसकी तरह मैच को खत्म करना चाहता हूं। आने वाले मैच में मैं ऐसा ही करता हुआ दिखूंगा। इसके अलावा तिलक ने कहा कि मैं प्रदर्शन का दबाव नहीं लेता और मैं बस टीम की जरुरत के हिसाब से खेलता हूं।
संबंधित खबरें
End Of Feed