मुंबई के गेंदबाज नहीं, ये खिलाड़ी है गिल की सेंचुरी का जिम्मेदार

IPL 2023: आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई। उन्होंने 60 गेंद पर 129 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गिल का यह आईपीएल में तीसरा शतक है।

tim david drop catch

टिम डेविड (साभार-ipl)

मुख्य बातें
  • आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
  • शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई
  • गिल ने आईपीएल का तीसरा शतक जड़ा

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जिस बात का मुंबई इंडियंस को डर था वही हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। अपने पसंदीदा ग्राउंड पर शुभमन गिल ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 49 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। गिल ने मुंबई के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। गिल 60 गेंद में 129 रन बनाकर आउट हुए।

उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। हालांकि, गिल के इस पारी के जिम्मेदार मुंबई की खराब गेंदबाजी के अलावा खराब फील्डिंग रही। गिल जब 30 रन के स्कोर पर थे तो टिम डेविड ने उनका कैच नहीं लपक पाए।

छठे ओवर में मिला जीवनदान

क्रिस जॉर्डन के छठे ओवर में गिल ने दो गेंद पर पहले चौके और फिर छक्के जड़े। लेकिन छठे ओवर के 5वीं गेंद पर गिल का कैच टिम डेविड ने छोड़ दिया। उस वक्त वह केवल 30 रन बनाकर खेल रहे थे। उसके बाद गिल ने अपने जीवनदान का फायदा उठाया और 60 गेंद पर 129 रन की पारी खेली। उनका यह इस सीजन तीसरा शतक है।

मैच की बात करें तो शुभमन गिल की 129 और साई सुदर्शन के 43 रन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गिल प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का वाले बल्लेबाज बन गए। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited