मुंबई के गेंदबाज नहीं, ये खिलाड़ी है गिल की सेंचुरी का जिम्मेदार

IPL 2023: आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई। उन्होंने 60 गेंद पर 129 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गिल का यह आईपीएल में तीसरा शतक है।

टिम डेविड (साभार-ipl)

मुख्य बातें
  • आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
  • शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई
  • गिल ने आईपीएल का तीसरा शतक जड़ा

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जिस बात का मुंबई इंडियंस को डर था वही हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। अपने पसंदीदा ग्राउंड पर शुभमन गिल ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 49 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। गिल ने मुंबई के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। गिल 60 गेंद में 129 रन बनाकर आउट हुए।

संबंधित खबरें

उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। हालांकि, गिल के इस पारी के जिम्मेदार मुंबई की खराब गेंदबाजी के अलावा खराब फील्डिंग रही। गिल जब 30 रन के स्कोर पर थे तो टिम डेविड ने उनका कैच नहीं लपक पाए।

संबंधित खबरें

छठे ओवर में मिला जीवनदान

संबंधित खबरें
End Of Feed