गिलक्रिस्ट ने की इस कंगारू खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में रखने की वकालत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने टिम डेविड को टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में शामिल करने की वकालत की है। सिंगापुर के पूर्व क्रिकेटर को विश्व कप की टीम में शामिल करके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सबको चौंका दिया था।

सिडनी: भारत के खिलाफ मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले सिंगापुर के पूर्व खिलाड़ी टिम डेविड अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में सफल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में प्लेइंग-11 में जगह देने की वकालत की है।

टिम डेविड को वर्ल्ड कप के लिए टीम में किया है शामिलटिम डेविड को ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया था। ऐसे में भारत दौरे पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू का मौका तो मिल गया लेकिन उनकी फिलहाल प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं है। हालांकि भारत के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 में जीत में उनकी भूमिका अहम रही थी। वो टीम में फिनिशर की भूमिका में थे जिसे बखूबी उन्होंने पूरा किया।

भारत के खिलाफ मोहाली में किया था डेब्यूहैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 में 26 वर्षीय टिम डेविड ने अर्धशतक जड़ा और टीम को 7 विकेट पर 186 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। टिम ने 27 गेंद 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी जड़े। 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed