ये नहीं मानेंगे..पेन ने ऑस्ट्रेलिया से कहा स्कॉटलैंड के खिलाफ 'हेराफेरी' करो और इंग्लैंड को बाहर करो

AUS vs SCO, Tim Paine And Josh Hazlewood Bizarre Statements: पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन चाहते हैं कि मिशेल मार्श और उनकी टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में ‘हेरफेर’ करे जिससे कि इंग्लैंड को टी20 विश्व कप से बाहर किया जा सके। गत चैंपियन इंग्लैंड बारिश के कारण एक मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुश्किल स्थिति में है और उसकी सुपर आठ में जगह बनाने की राह आसान नहीं है।

टिम पेन और जोश हेजलवुड के विवादित बयान (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड मैच से पहले सनसनीखेज बयान
  • पेन ने ऑस्ट्रेलिया से हेराफेरी करके इंग्लैंड को बाहर करने को कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन चाहते हैं कि मिशेल मार्श और उनकी टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में ‘हेरफेर’ करे जिससे कि इंग्लैंड को टी20 विश्व कप से बाहर किया जा सके। गत चैंपियन इंग्लैंड बारिश के कारण एक मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुश्किल स्थिति में है और उसकी सुपर आठ में जगह बनाने की राह आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है।

पेन ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘बिल्कुल उन्हें ऐसा (परिणाम में हेरफेर) करना चाहिए और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैंने पिछले कुछ दिनों में लोगों से इस बारे में बात की है। मैं पूरी तरह गंभीर हूं।’’ ग्रुप बी की मौजूदा स्थिति के अनुसार इंग्लैंड सिर्फ एक अंक और माइनस 1.800 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। उसके दो और मैच बचे हैं। भले ही वह अपने दोनों मैच जीत लें लेकिन अंकों के मामले में स्कॉटलैंड से आगे नहीं निकल सकता जो पांच अंक और प्लस 2.164 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

सुपर आठ में पहुंचने के लिए जोस बटलर और उनकी टीम को ना केवल अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि चिर प्रतिद्वंद्वी और तालिका में शीर्ष पर चल रहा ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को बड़ी शिकस्त दे जिससे कि उसका नेट रन रेट प्रभावित हो।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed