टीम इंडिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए पूर्व कप्तान टिन पेन को मिली अहम जिम्मेदारी
IND vs PMXI: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अहम जिम्मेदारी दी है।
टिम पेन (साभार ICC)
- टिम पेन होंगे ऑस्ट्रलियाई प्रधानमंत्री एकादश के हेड कोच
- साल 2023 में पेन ने खेला था आखिरी प्रथमश्रेणी मैच
- एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के रूप में कर चुके हैं काम
कैनबरा: पूर्व कप्तान टिम पेन इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे। पेन (39 वर्ष) भारत के पिछले दो दौरों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे जिसमें मेहमान टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से समान अंतर से जीत दर्ज की थी।
भारत के खिलाफ खेला था पेन ने आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पेन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में 2020-21 श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में खेला था जिसमें मेजबान टीम गाबा में तीन विकेट से हार गई थी। पेन मार्च 2023 में अपने अंतिम प्रथम श्रेणी मैच में तस्मानिया के लिए खेले थे और बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के रूप में भी शामिल रहे हैं।
युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को उत्सुक हैं पेन
‘क्रिकेट एसीटी’ ने पेन के हवाले से कहा,'मुझे लगता है कि मेरे जैसे युवा कोच के लिए टीम का नेतृत्व करने का कोई भी मौका एक शानदार अवसर होता इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं इसलिए यह मजेदार होगा।'
पिंक टेस्ट की तैयारी के लिए होगा ये मैच
भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस दौरे पर पांच टेस्ट खेलेगा और दो दिवसीय अभ्यास मैच गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट के लिए अभ्यास होगा। इस दौरे पर दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से छह से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा। पेन ने कहा,'वे (भारत) अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे और उनके पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited