'दक्षिण अफ्रीका ने भी हमारे के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की थी', पूर्व कप्तान टिम पेन ने किया सनसनीखेज दावा

साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेंपरिंग को लेकर विवादों में घिर गई थी और उसे जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में तीन कंगारू खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं, कई साल बाद टिम पेन ने दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी बॉल टेंपरिंग की थी।

टिम पेन

टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई टीम का साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरा बॉल टेंपरिंग के कारण काफी विवादों में रहा था। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट सैंडपेपर से बॉल को घिसते हुए देखे गए। विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अब समाप्त हो चुका है। स्मिथ पर बैन के बाद टेस्ट टीम की कमान टिम पेन को सौंपी गई, जिन्हें सेक्स स्कैंडल में फंसने के कारण पिछले साल पद से हटा दिया गया। पेन ने बॉल टेंपरिंग मामले में कई साल बाद सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग में आयोजित हुए चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी बॉल टेंपरिंग की थी।

सैंडपेपर देख दंग रह गए पेन37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने कहा कि बेनक्रॉफ्ट सैंडपेपर से बॉल के साथ छेड़छाड़ करेंगे, इसे लेकर टीम के के साथ कोई चर्चा नहीं हुई थी। लेकिन जब उन्होंने बेनक्रॉफ्ट को पॉकेट में सैंडपेपर छुपाते हुए देखा तो वह दंग रह गए। पूर्व कप्तान ने ऑटोबायोग्राफी 'टिम पेन: द प्राइस पेड' में कहा कि बैनक्रॉफ्ट की हरकत बेहद शर्मनाक थी, लेकिन अगले ही मैच में विरोधी टीम ने जब ऐसा किया तो ब्रॉडकास्टर्स ने इसे छुपा लिया था। पेन ने कहा कि उन्होंने एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के पास टेंपरड बॉल देखी थी और जैसे ही वह बड़ी स्क्रीन पर आया तो टीवी डायरेक्टर ने उस दृश्य को हटा दिया।

'गेंद पर एक बड़ी दरार थी'पेन ने अपनी किताब में लिखा, 'मैंने उस सीरीज के चौथे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग होते देखी थी। आप जरा उसके बारे में सोचें। केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसकी खूब चर्चा हुई और मामला सुर्खियों में रहा। खिलाड़ियों को प्रतिबंध भी झेलना पड़ा।' पेन ने कहा 'मैं चौथे टेस्ट में बॉलर्स एंड पर खड़ा था, तभी मिडऑफ पर मौजूद एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दृश्य स्क्रीन पर आया, जिसमें गेंद पर एक बड़ी दरार थी। जिस टेलीविजन डायरेक्टर ने बैनक्रॉफ्ट को दिखाने में तत्परता दिखाई थी, उसने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के दृश्य को तुरंत स्क्रीन से हटा लिया। हमने अंपायरों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया इस सीरीज में शुरुआती टेस्ट से ऐसी ही गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited