PAK vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बन गए पहले गेंदबाज
Tim Southee record: न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउथी ने शुक्रवार, 12 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहले T20I मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
टिम साउदी (फोटो- ICC)
Tim Southee record: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहले T20I मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। साउदी इसी के साथ टी20 में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और साउथी के समान योगदान के साथ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने के लिए 46 रन की शानदार जीत दर्ज की। साउथी टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने शाकिब अल हसन और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 150 टी-20 विकेट हासिल किए हैं।
टिम साउदी ने ऐसे झटके 4 विकेट
35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लेकर मैच जिताऊ गेंदबाजी की। साउथी ने पहले अपने पहले स्पैल में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया और फिर 18वें ओवर में दो विकेट लेकर अंतिम चरण में वापसी की।उन्होंने पदार्पण कर रहे अब्बास अफरीदी को आउट कर अपना 150वां टी-20 विकेट लिया और हार्डी रऊफ के विकेट के साथ खेल समाप्त किया। साउथी ने अब 118 T20I मैचों में 22.96 की अद्भुत गेंदबाजी औसत और 8.11 की इकॉनमी दर से दो पांच विकेट के साथ 151 विकेट लिए हैं।
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
-टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 118 मैचों में 151 विकेट
-शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 117 मैचों में 140 विकेट
-राशिद खान (अफगानिस्तान) - 82 मैचों में 130 विकेट
-ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 106 मैचों में 127 विकेट
-लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 84 मैचों में 107 विकेट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited