टिम साउथी ने T20I क्रिकेट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बांग्‍लादेश के कप्‍तान को रेस में पीछे छोड़ा

Tim Southee creates world record against Sri Lanka: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लिया और एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउथी ने बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउथी ने पाथुम निसांका को आउट करके अपने नाम रिकॉर्ड किया।

टिम साउथी

टिम साउथी

मुख्य बातें
  • टिम साउथी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम किया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
  • टिम साउथी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
  • टिम साउथी ने बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा

सिडनी: न्‍यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। टिम साउथी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साउथी ने श्रीलंकाई पारी के पहले ओवर में ओपनर पाथुम निसांका को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की।

टिम साउथी ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर के अपने गेंदबाजी कोटे में एक मेडल सहित 12 रन देकर एक विकेट लिया। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल करियर में उनके 102 मैचों में 126 विकेट हो गए हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 106 मैचों में 125 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले टिम साउथी और शाकिब अल हसन 125 विकेटों के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर थे। मगर कीवी गेंदबाज ने निसांका का शिकार करके रेस में खुद को शीर्ष पर पहुंचा लिया है।

वैसे, टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम ही दर्ज है। टी20 वर्ल्‍ड कप में शाकिब ने 44 विकेट लिए हैं। इस लिस्‍ट में टिम साउथी 26 विकेट के साथ 12वें स्‍थान पर है। बहरहाल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। खान ने 72 मैचों में 119 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 84 मैचों में 107 विकेट के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। न्‍यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी 83 मैचों में 105 विकेट के साथ इस लिस्‍ट का टॉप-5 पूरा करते हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
  • 126 - टिम साउथी
  • 125 - शाकिब अल हसन
  • 119 - राशिद खान
  • 107 - लसिथ मलिंगा
  • 105 - ईश सोढ़ी

जहां तक मैच की बात है तो न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से मात दी। सिडनी में खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और ग्‍लेन फिलिप्‍स (104) के शतक की मदद से 20 ओवर में 167/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। न्‍यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही ग्रुप-1 में अपना शीर्ष स्‍थान पुख्‍ता किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited