न्यूजीलैंड को लगा विश्व कप से पहले तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी पर लटकी बाहर होने की तलवार

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ गेंदबाज अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

टिम साउदी

लंदन: विश्व कप 2023 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने इंग्लैंड दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के धाकड़ और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। शुक्रवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टिम साउदी चोटिल हो गए। उनके दाहिने हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है। ऐसे में उनका ठीक होकर विश्व कप में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें

साउदी को इंग्लैंड की पारी के 14चें ओवर में कैच लेने का प्रयास करते हुए यह चोट लगी। साउदी की चोट के बारे में बयान जारी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा,'कल उनके उबरने की प्रक्रिया में लगने वाले समय की जानकारी मिलेगी, जब उनकी चोट का और आकलन किया जायेगा।'

संबंधित खबरें

साउदी को पांच अक्टूबर से भारत में शुरु हो रहे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। केन विलियमसन को टीम का कप्तान चुना गया है। वो चोट से उबरकर इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। ऐसे में साउदी का टीम के साथ नहीं रहना बहुत खलेगा। वो टीम के युवा गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव भी साझा करते हैं जो कि भारत जैसे देश में गेंदबाजी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed