TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

TIM SOUTHEE RETIREMENT: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

टिम साउथी (साभार-ICC)

TIM SOUTHEE RETIREMENT: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, साउथी ने कहा है कि अगर कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस मौके पर साउथी ने कहा "न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना जैसा था। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़े सम्मान की बात है। लेकिन अब इस खेल से दूर जाने का समय आ गया है जिसने इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, इसलिए उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैं आखिरी टेस्ट खेलने वाला हूं जिसके खिलाफ मैंने करियर की शुरुआत की थी।

साउथी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी का नेतृत्व किया। उन्होंने चार एकदिवसीय विश्व कप, सात टी20 विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और एक डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लिया।

End Of Feed