TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
TIM SOUTHEE RETIREMENT: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।
टिम साउथी (साभार-ICC)
TIM SOUTHEE RETIREMENT: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, साउथी ने कहा है कि अगर कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर साउथी ने कहा "न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना जैसा था। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़े सम्मान की बात है। लेकिन अब इस खेल से दूर जाने का समय आ गया है जिसने इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, इसलिए उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैं आखिरी टेस्ट खेलने वाला हूं जिसके खिलाफ मैंने करियर की शुरुआत की थी।
साउथी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी का नेतृत्व किया। उन्होंने चार एकदिवसीय विश्व कप, सात टी20 विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और एक डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लिया।
रेड-बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, साउथी ने अब तक 104 मैचों में 385 टेस्ट विकेट लिए हैं, और वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से अधिक टेस्ट विकेट, 200 वनडे और 100 से अधिक टी20 विकेट लिए हैं। हाल ही में, साउथी ने भारत के खिलाफ मिली ऐतिहासिक 3-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस दौरे से ठीक पहले अपने साथी खिलाड़ी टॉम लैथम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited