25 मई, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की मेजबानी को लेकर अपडेट, पीवी सिंधु और श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
25 मई, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की मेजबानी को लेकर जय शाह ने दिया अपडेट, कहा आईपीएल फाइनल के बाद होगा फैसला। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर पूर्व हेड कोच ने दी सलाह। मलेशिया मास्टर्स में भारतीयों की धूम, सिंधु, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
केएस भरत, विराट कोहली और किदांबी श्रीकांत (साभार-BCCI, BAI)
25 मई, सुर्खियां खेल की में एशिया कप की मेजबानी को लेकर चलता आ रहा सस्पेंस अब आईपीएल फाइनल के बाद खत्म हो जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ईशान किशन और केएस भरत में कौन हो विकेटकीपर इस पर रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा मलेशिया मास्टर्स में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
IPL के बाद एशिया कप की मेजबानी पर फैसला
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल के बाद होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे।
केएस भरत हो WTC फाइनल में विकेटकीपर
7-11 जून के बीच होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में केएस भरत टीम इंडिया को विकेटकीपर हो। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केएस भरत सबसे अच्छे विकल्प होंगे। इससे पहले गौतम गंभीर भी केएस भरत का नाम ले चुके हैं।
मलेशिया मास्टर्स से अच्छी खबर
मलेशिया मास्टर्स से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत के स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि युवा सेंसेशन लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है और उनका सफर मलेशिया मास्टर्स में खत्म हो गया है।
एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर्स का ऐलान
भारत को अगले साल कतर में होने वाले एएफसी अंडर 23 एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वालीफायर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मालदीव और चीन के साथ ग्रुप जी में रखा गया है। क्वालीफायर्स में कुल 43 टीमें भाग लेंगी जिन्हें 11 ग्रुप में बांटा गया है। इनमें 10 ग्रुप में चार चार जबकि एक ग्रुप में तीन टीमें हैं।
इटालियन कप पर इंटर मिलान का कब्जा
लुटारो मार्टिनेज के दो गोल की मदद से इंटर मिलान ने फियोरेंटीना को 2-1 से पराजित करके इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
इंटर मिलान का यह इस सत्र में दूसरा खिताब है। इससे पहले उसने जनवरी में इटालियन सुपर कप का खिताब जीता था और उस मैच में भी मार्टिनेज ने गोल दागा था।
गुजरात और मुंबई के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में भिड़ेंगी। पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को चेन्नई के हाथो हार मिली थी जबकि मुंबई ने लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में हराया था। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited