25 मई, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की मेजबानी को लेकर अपडेट, पीवी सिंधु और श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

25 मई, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की मेजबानी को लेकर जय शाह ने दिया अपडेट, कहा आईपीएल फाइनल के बाद होगा फैसला। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर पूर्व हेड कोच ने दी सलाह। मलेशिया मास्टर्स में भारतीयों की धूम, सिंधु, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

केएस भरत, विराट कोहली और किदांबी श्रीकांत (साभार-BCCI, BAI)

25 मई, सुर्खियां खेल की में एशिया कप की मेजबानी को लेकर चलता आ रहा सस्पेंस अब आईपीएल फाइनल के बाद खत्म हो जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ईशान किशन और केएस भरत में कौन हो विकेटकीपर इस पर रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा मलेशिया मास्टर्स में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

IPL के बाद एशिया कप की मेजबानी पर फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल के बाद होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे।

End Of Feed