19 मई, सुर्खियां खेल की: अपना आखिरी दांव दिखाने उतरेगी राजस्थान और पंजाब की टीम

19 मई, सुर्खियां खेल की: आज खेल की सुर्खियों में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ब्रायन लारा ने विराट की पारी की तारीफ की तो रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह दी है। इटालियन ओपन में डेनियल मेदवदेव सेमीफाइल में पहुंचे।

अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली (साभार-IPL/BCCI)

19 मई सुर्खियां खेल की में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीम के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले रिकी पोंटिंग ने बताया भारत के खिलाफ क्या होनी चाहिए ऑस्ट्रेलिया टीम की रणनीति। लारा ने की विराट की पारी की तारीफ और टेनिस में डेनियल मेदवेदेव इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, भिड़ेंगे अब सित्सिपास से।

संबंधित खबरें

आईपीएल में पंजाब से भिड़ेगा राजस्थान

संबंधित खबरें

आईपीएल के 66वें मुकाबले में एचपीसीए धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीम के लिए इस मुकाबले मे जीत जरूरी है। फिलहाल राजस्थान की टीम छठे और पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed