27 मई, सुर्खियां खेल की: शुभमन गिल के मुरीद हुए बड़े-बड़े दिग्गज, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में प्रणय

27 मई, सुर्खियां खेल की: 27 मई खेल की सुर्खियां में शुभमन गिल की शतकीय पारी की तारीफ सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक ने की है। वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के पांच टॉप बल्लेबाजों को चुना है। इसके अलावा बैडमिंटन से एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

SURKHIYAN KHEL KI SPORTS NEWS 27 may

गुजरात टाइटंस, एचएस प्रणय और सुनील गावस्कर (साभार-IPL)

27 मई सुर्खियां खेल की में क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज हुए शुभमन गिल के मुरीद, सबने की तारीफ। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की। इसके अलावा मलेशिया मास्टर्स में भारत के लिए अच्छी खबर है। एसएस प्रणय पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

शुभमन गिल के मुरीद हुए दिग्गज

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल की तारीफ सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक ने की है। सब ने शुभमन गिल की पारी को टी20 की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया है। गिल का इस सीजन या तीसरा शतक था।

सुनील गावस्कर ने हार्दिक की तुलना धोनी से की

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम में जो इत्मीनान का भाव लाते हैं, वह महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाता है।

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग मेडिकल कारणों से इंग्लैंड में होने वाले एशेज क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गईं हैं। उनके स्थान पर टीम की कमान एलिसा हीली को मिली है।

सहवाग ने चुने आईपीएल के टॉप पांच बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने पसंद के पांच बल्लेबाज को चुना है जिसने उन्हें प्रभावित किया है। उन्होंने रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, हेनरिक क्लासेन और शिवम दुबे को आईपीएल 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों में रखा है।

मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में एचएस प्रणय

बैडनिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत के एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में उनके विरोधी खिलाड़ी क्रिश्चियन एडिनाटा इंजरी के कारण बाहर हो गए और प्रणय को फाइनल में जगह मिल गई। इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु का सफर खत्म हो गया है। सिंधु को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का से 14 -21, 17 -21 से हार मिली।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited