Today in World Cup 2023, SA vs BAN Preview: आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मैच, जानिए मुकाबले के बारे में खास बातें

World Cup 2023 Today's Match, SA vs BAN Preview: आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है लेकिन विश्व कप इतिहास में इन दोनों की टक्कर के आंकड़े भी बराबरी पर हैं। यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी और दिलचस्प बातें।

आज विश्व कप 2023 में बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला
  • दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच
  • विश्व कप इतिहास में दोनों के आंकड़े 2-2 से बराबर

SA vs BAN Preview, World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन की बड़ी जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में जब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती होगी। बांग्लादेश की टीम मौजूदा विश्व कप में अब तब संघर्ष करती दिखी है लेकिन इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में बांग्लादेश से छह मैचों में हारी है और इसमे तीन मैच पिछले चार साल के है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप के चार मुकाबलों में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 2007 और 2019 में शिकस्त दी है।

दक्षिण अफ्रीका को स्पिन गेंदबाज हरफमौला बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज से सतर्क रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन से अधिक के अंतर से जीत के साथ विश्व कप में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया था। टीम को हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका इसके बाद इंग्लैंड को 229 रनों से हराकर अपने अभियान को पटरी पर लाने में सफल रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गये थे लेकिन टीम 399 रन बनाने में सफल रही। डिकॉक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधित्व के दौरान इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है और वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने इस अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।

End Of Feed