Today in World Cup 2023, SA vs BAN Preview: आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मैच, जानिए मुकाबले के बारे में खास बातें
World Cup 2023 Today's Match, SA vs BAN Preview: आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है लेकिन विश्व कप इतिहास में इन दोनों की टक्कर के आंकड़े भी बराबरी पर हैं। यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी और दिलचस्प बातें।
आज विश्व कप 2023 में बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच (AP)
मुख्य बातें
- विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला
- दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच
- विश्व कप इतिहास में दोनों के आंकड़े 2-2 से बराबर
SA vs BAN Preview, World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन की बड़ी जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में जब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती होगी। बांग्लादेश की टीम मौजूदा विश्व कप में अब तब संघर्ष करती दिखी है लेकिन इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में बांग्लादेश से छह मैचों में हारी है और इसमे तीन मैच पिछले चार साल के है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप के चार मुकाबलों में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 2007 और 2019 में शिकस्त दी है।
दक्षिण अफ्रीका को स्पिन गेंदबाज हरफमौला बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज से सतर्क रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन से अधिक के अंतर से जीत के साथ विश्व कप में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया था। टीम को हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका इसके बाद इंग्लैंड को 229 रनों से हराकर अपने अभियान को पटरी पर लाने में सफल रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गये थे लेकिन टीम 399 रन बनाने में सफल रही। डिकॉक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधित्व के दौरान इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है और वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने इस अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
तेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और अगर वह वापसी करेंगे तो पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रीजा हेंड्रिक्स को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ेगा। मध्यक्रम में एडेन मार्कराम और रासी वैन डेर डुसेन एक मजबूत जोड़ी बनाते है। डेविड मिलर अब तब प्रभावित करने में नाकाम रहे है लेकिन वह इस मैच से लय हासिल करना चाहेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ शतकवीर हेनरिक क्लासेन बांग्लादेश के खिलाफ और बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब की चोट चिंता का सबब हैं क्योंकि उन्होंने रविवार को यहां अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की। इस अनुभवी दिग्गज को 13 अक्टूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, और तब से वह अंतिम एकादश से बाहर है। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शंटो ने भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तंजीद हसन और लिटन दास लय में है। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी। बांग्लादेश के बल्लेबाजों में हालांकि बड़ा स्कोर बनाने के जज्बे की कमी दिखी है। अनुभवी महमुदुल्लाह रियाद को भारत के खिलाफ 46 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है।
दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
मैच का समय: मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited