WTC Final: रविचंद्रन अश्विन से ये खास कला सीखना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने अपनी एक इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से एक खास कला सीखना चाहते हैं। मर्फी ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अच्छी गेंदबाजी की थी।

todd murphy

टॉड मर्फी (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • टॉड मर्फी ने जताई ये खास इच्छा
  • रविचंद्रन अश्निन से सीखना चाहते हैं खास कला
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच लंदन ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों देश के खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है। वह चाहते हैं कि स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्निन से वह ‘कैरम बॉल’ डालने की कला सीख सकें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर मर्फी का प्रदर्शन

मर्फी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गये थे जहां चार टेस्ट की श्रृंखला में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी को करीब से देखा था। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक इस 22 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘ मैं अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है। आप में इसे सफलता से करने का आत्मविश्वास होना चाहिये। मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपकी गेंदबाजी में गेंद को सामान्य से दूसरी ओर घुमाने की विविधता है तो इससे बल्लेबाज को अलग तरह की चुनौती मिलती है।’ मर्फी ने हालांकि कहा कि उनका ज्यादा ध्यान अपनी नियमित गेंदबाजी पर होगा। उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा अपनी तरकश में चीजों को जोड़ना या जोड़ने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौलिक चीजें सही हो।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited