15 जून, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, श्रीकांत और प्रणय इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में

15 जून, सुर्खियां खेल की: एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। होस्टिंग को लेकर चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके अलावा इंडोनेशिया ओपन में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

किदांबी श्रीकांत और रोहित शर्मा (साभार-Twitter)

15 जून खेल की सुर्खियों में फैंस के लिए इंडोनेशिया ओपन से मिली-जुली खबरे हैं। एक तरफ जहां मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है तो वहीं पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन का सफर खत्म हो गया। इसके अलावा एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है। हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से खास मांग की है। इसके अलावा माइक हेसन ने ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड टीम में वापसी पर प्रतिक्रिया दी है।

एशिया कप की तारीखों का ऐलान

एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही इसकी मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद भी थम गया है। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे। टूर्नामेंट के पहले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाद के सभी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इससे पहले इसकी मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने वहां जाने से मना कर दिया था।

End Of Feed