ENG VS NZ 1st Test: ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर बचाई लाज , लेकिन टीम को नहीं दिला पाए बढ़त

ENG VS NZ 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 306 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

Tom Blundell

न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल और टीम के साथी ब्लेयर टिकनर।

माउंट माउंगनुई: न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। लेकिन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त नहीं दिला पाए। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी को 37/3 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम 306 रन पर आउट हो गई। वहीं, इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन पर पहली पारी घोषित कर दी थी।

कॉन्वे ने भी जड़ा अर्धशतकन्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। 51वें ओवर की अंतिम गेंद पर कॉन्वे ने स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप को कैच दे बैठे। इसके बाद टॉम ब्लंडेल ने 19 चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए 138 रन की पारी खेली। वे 83वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब

पहली पारी में 19 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 70 रन के अंदर टीम के दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। जॉक क्राले ने 39 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन बनाए, जबकि पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले बेन डकेट दूसरी पारी में खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए और टिकनर की गेंद पर लाथम को कैच थमा बैठे। ओली पोप 14 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। स्टंप तक इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 79 रन बना चुकी थी।

ओली रॉबिन्सन ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसी तरह तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 16.5 ओवर में महज 36 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए। जो रूट ने भी पांच ओवर किए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited