ENG VS NZ 1st Test: ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर बचाई लाज , लेकिन टीम को नहीं दिला पाए बढ़त

ENG VS NZ 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 306 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल और टीम के साथी ब्लेयर टिकनर।

माउंट माउंगनुई: न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। लेकिन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त नहीं दिला पाए। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी को 37/3 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम 306 रन पर आउट हो गई। वहीं, इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन पर पहली पारी घोषित कर दी थी।

संबंधित खबरें

कॉन्वे ने भी जड़ा अर्धशतकन्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। 51वें ओवर की अंतिम गेंद पर कॉन्वे ने स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप को कैच दे बैठे। इसके बाद टॉम ब्लंडेल ने 19 चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए 138 रन की पारी खेली। वे 83वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब

संबंधित खबरें
End Of Feed