IND vs NZ TEST: ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद लैथम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

IND vs NZ TEST: भारत का सूफड़ा साफ करने वाली कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय टीम एफर्ट को दिया। उन्होंने एजाज पटेल और विल यंग की भी तारीफ की जिनके दम पर न्यूजीलैंड ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

टॉम लैथम (साभार-AP)

IND vs NZ TEST: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ करने से बेहद खुश न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि उनके खिलाड़ी गेंद और बल्ले से आक्रामक और सक्रिय होकर मौके का फायदा उठाने में सफल रहे। भारतीय टीम जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर आउट हो गयी। इस 25 रन की हार के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों वाली टेस्ट श्रृंखला में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है।

लैथम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ बहुत बहुत खुश हूं। श्रृंखला की शुरुआत से लेकर इस स्थिति तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा काम किया है। मुंबई में इस जीत को हासिल करना और भी खास है। हम बल्ले और गेंद से मिली चुनौती से निपटने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम हर मैदान की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में सफल रही।

End Of Feed