IPL Retention 2025: टॉम मूडी की भविष्यवाणी, इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स

IPL Retention 2025: आईपीएल रिटेंशन डेडलाइन से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने पंजाब किंग्स के रिटेंशन लिस्ट को लेकर अपनी पसंद बताई है। उन्होंने कहा है कि इस बार पंजाब 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी।

पंजाब किंग्स और टॉम मूडी (साभार-PBKS)

IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की डेडलाइन जैसे-जैसे पास आती जा रही है फैंस के मन में अपनी टीम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ऐसे में पंजाब किंग्स के फैंस की उत्सुकता को शांत किया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने, उन्हें लगता है कि आईपीएल 2024 सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स इस साल के अंत में लीग के अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन और कगिसो रबाडा के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्प का इस्तेमाल करेगी।

6 खिलाड़ी को रिटेन करेगी पंजाब

आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यह या तो रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच ऑप्शन के जरिए किया जा सकता है। छह रिटेंशन/आरटीएम में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी पर्स 120 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। फ्रेंचाइजी के लिए अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

End Of Feed