IPL 2023 में इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला उगल सकता है आग, एक नाम बिल्कुल नया है

IPL 2023, Top-5 Batsman to watch out for: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में करोड़ों फैंस की नजरें बल्लेबाजों पर टिकी रहेंगी। 10 आईपीएल टीमों में ना जाने कितने धुरंधर बल्लेबाज हैं जो अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे लेकिन इनमें से 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके बल्ले की धमक से हर गेंदबाज डरेगा।

Top-5 Batters to watch out for in IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मंच सज चुका है और 31 मार्च से अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। टी20 प्रारूप में सभी की नजरें सबसे ज्यादा बल्लेबाजों पर रहती हैं और दर्शक भी रनों की बारिश होते देखना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो 5 बल्लेबाज, जिन पर आईपीएल के इस 16वें सीजन में सभी नजरें रहने वाली हैं।

1. हैरी ब्रुक (Harry Brook)

इंग्लैंड के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हाल में ऐसा हल्ला बोला है कि कोई भी उसे नजरअंदाज नहीं कर पाया। आलम ये रहा कि आईपीएल नीलामी में पहली बार उनका नाम आया और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस अंग्रेज को 13.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीद लिया। पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार शतक हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां। इस खिलाड़ी का पहला आईपीएल है और सबकी नजरें उन पर जरूर रहेंगी।

End Of Feed