IPL का अनोखा संयोग: पिछले 16 सालों में टॉप-2 टीमें इतनी बार बन चुकी हैं चैंपियन

Interesting IPL Facts: आईपीएल 2024 में इस समय प्लेऑफ की दौड़ अंतिम स्थिति में आ पहुंची है। इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम तय हो चुका है, लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर कौन सी टीमें रहेंगी, ये अब भी पूरी तरह साफ नहीं है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में आपको एक अनोखे संयोग के बारे में बताते हैं जो आपको दंग कर देगा।

Interesting IPL Facts

आईपीएल का ये संयोग आपको हैरान कर देगा

मुख्य बातें
  • आईपीएल इतिहास का अनोखा संयोग
  • टॉप-2 टीमों का खिताब पर रहा है वर्चस्व
  • आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

Interesting IPL Facts, IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में प्लेऑफ की रेस अब दिलचस्प मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। अंक तालिका में शीर्ष-4 टीमों को प्लेऑफ में जाने को मिलता है, शीर्ष पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) भी प्लेऑफ में जाएगी लेकिन ये अब भी तय नहीं कि वो दूसरे पायदान पर ही रहेगी। जबकि तीसरे और चौथे नंबर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जबरदस्त टक्कर है। ऐसे में कौन आगे जाएगा और खिताब की तरफ बढ़ेगा ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन हम आपको यहां खिताब से जुड़े एक संयोग के बारे में बताएंगे जो आपको हैरान कर देगा।

आईपीएल 2024 की अंक तालिका के टॉप-4 में एंट्री हासिल करके कौन प्लेऑफ में जगह बनाएगा और कौन आगे चलकर 17वें सीजन का खिताब जीतेगा ये तो अभी बताया नहीं जा सकता है, लेकिन आईपीएल इतिहास से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प तथ्य या कहें संयोग आपके सामने रखते हैं जो साबित करता है कि अंक तालिका में टॉप-2 पायदान पर रहने वाली टीमें ही अब तक ज्यादातर खिताब की प्रबल दावेदार रही हैं। सवाल यही है कि क्या इस बार भी ऐसा ही होने वाला है।

आईपीएल का अनोखा संयोग

टी20 क्रिकेट में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है। क्या आपको पता है कि पिछले 16 सीजन में 13 सीजन ऐसे रहे हैं जब अंक तालिका में टॉप-2 पायदान पर रहने वाली टीमों में से एक ने खिताब अपने नाम किया है। सिर्फ तीन मौके ऐसे थे जब ऐसा नहीं हुआ। साल 2009, 2010 और 2016 के आईपीएल सीजन ही तीन सीजन रहे जब टॉप-2 पर रहने वाली टीमों ने खिताब नहीं जीता, बाकी सभी संस्करण टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के नाम रहे।

सभी 16 सीजन का हाल, कौन रहा टॉप-2 में, कौन बना चैंपियन

टीमें2008200920102011201220132014201520162017201820192020202120222023
नंबर.1RRDCMICSKDCCSKPBKSCSKGLMISRHMIMIDCGTGT
नंबर.2KXIPCSKDeccanMIKKRMIKKRMIRCBPUNECSKCSKDCCSKRRCSK
विजेता-राजस्थानडेक्कनचेन्नईचेन्नईकोलकातामुंबईकोलकातामुंबईहैदराबादमुंबईचेन्नईमुंबईमुंबईचेन्नईगुजरातचेन्नई
क्या कोलकाता बनेगी चैंपियन?

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की भी अलग और दिलचस्प कहानी रही है। इससे पहले उन्होंने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। लेकिन ये दिलचस्प बात ही है कि उन दोनों मौकों पर वो शीर्ष-2 में रही थी और प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 खेला था। इस बार भी वे अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और 10 साल बाद क्वालीफायर-1 खेलने जा रहे हैं, तो उनके बहुत से फैंस मान चुके हैं कि ये संयोग उनको तीसरी बार चैंपियन बनाने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited