IPL का अनोखा संयोग: पिछले 16 सालों में टॉप-2 टीमें इतनी बार बन चुकी हैं चैंपियन

Interesting IPL Facts: आईपीएल 2024 में इस समय प्लेऑफ की दौड़ अंतिम स्थिति में आ पहुंची है। इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम तय हो चुका है, लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर कौन सी टीमें रहेंगी, ये अब भी पूरी तरह साफ नहीं है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में आपको एक अनोखे संयोग के बारे में बताते हैं जो आपको दंग कर देगा।

आईपीएल का ये संयोग आपको हैरान कर देगा

मुख्य बातें
  • आईपीएल इतिहास का अनोखा संयोग
  • टॉप-2 टीमों का खिताब पर रहा है वर्चस्व
  • आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

Interesting IPL Facts, IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में प्लेऑफ की रेस अब दिलचस्प मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। अंक तालिका में शीर्ष-4 टीमों को प्लेऑफ में जाने को मिलता है, शीर्ष पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) भी प्लेऑफ में जाएगी लेकिन ये अब भी तय नहीं कि वो दूसरे पायदान पर ही रहेगी। जबकि तीसरे और चौथे नंबर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जबरदस्त टक्कर है। ऐसे में कौन आगे जाएगा और खिताब की तरफ बढ़ेगा ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन हम आपको यहां खिताब से जुड़े एक संयोग के बारे में बताएंगे जो आपको हैरान कर देगा।

आईपीएल 2024 की अंक तालिका के टॉप-4 में एंट्री हासिल करके कौन प्लेऑफ में जगह बनाएगा और कौन आगे चलकर 17वें सीजन का खिताब जीतेगा ये तो अभी बताया नहीं जा सकता है, लेकिन आईपीएल इतिहास से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प तथ्य या कहें संयोग आपके सामने रखते हैं जो साबित करता है कि अंक तालिका में टॉप-2 पायदान पर रहने वाली टीमें ही अब तक ज्यादातर खिताब की प्रबल दावेदार रही हैं। सवाल यही है कि क्या इस बार भी ऐसा ही होने वाला है।

आईपीएल का अनोखा संयोग

टी20 क्रिकेट में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है। क्या आपको पता है कि पिछले 16 सीजन में 13 सीजन ऐसे रहे हैं जब अंक तालिका में टॉप-2 पायदान पर रहने वाली टीमों में से एक ने खिताब अपने नाम किया है। सिर्फ तीन मौके ऐसे थे जब ऐसा नहीं हुआ। साल 2009, 2010 और 2016 के आईपीएल सीजन ही तीन सीजन रहे जब टॉप-2 पर रहने वाली टीमों ने खिताब नहीं जीता, बाकी सभी संस्करण टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के नाम रहे।

End Of Feed