IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए फिर 'Headache' बने हेड, करो या मरो मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से खेली अर्धशतकीय पारी

IND vs AUS: भारत के खिलाफ एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेली। सेंट लूसिया में मस्ट विन मैच में हेड ने 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए केवल 24 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

ट्रेविस हेड (साभार-T20 World Cup )

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मुकाबला
  • ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी
  • 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए हेड

IND vs AUS: पिछले एक साल की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बीच सबसे बड़ा रोड़ा बनकर सामने आए हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड। सेंट लूसिया में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में जहां कंगारुओं को हर हाल में जीत की जरूरत थी। उस मुकाबले में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया।

24 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने पारी के 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा अर्धशतक है जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह उनका पहला अर्धशतक है। हालांकि, वह अपनी इस पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर पाए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 43 गेंद में 76 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनका कैच कप्तान रोहित शर्मा ने पकड़ा। उन्होंने 76 रन की अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।

मिचेल मार्श के साथ की अर्धशतकीय पारी

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर के रुप में बड़ा झटका लगा। वॉर्नर 6 रन की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 48 गेंद में 81 रन की साझेदारी की और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी।

भारत के लिए हेड फिर बने खतरा

यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड ने इस तरह की एकतरफा बल्लेबाजी की है। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेड ने 174 गेंद में 163 रन की पारी खेली। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited