IND vs AUS 2nd Test: अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा.. दूसरे मैच से पहले ट्रेविस हेड ने इस भारतीय क्रिकेटर पर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। उससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया है। उनके मुताबिक बुमराह इस खेल के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे और उन्होंने कहा कि वह बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताएंगे।

ट्रेविस हेड (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच
  • एडिलेड टेस्ट मैच से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान
  • जसप्रीत बुमराह को लेकर हेड का खास बयान आया

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह इस खेल के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे और उन्होंने कहा कि वह बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताएंगे। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच 295 रन से जीतने में सफल रहा।

हेड ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "जसप्रीत को शायद इस खेल को खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। अभी हम यह पता लग रहे हैं कि वह हमारे लिए कितना चुनौती पूर्ण हो सकता है। उसके खिलाफ खेलना अच्छा है।" उन्होंने कहा,"जब मैं भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था। इसलिए उनके खिलाफ खेलना बुरा नहीं है। उम्मीद है मुझे आगे भी उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उनका सामना करना चुनौती पूर्ण है।"

हेड पर्थ में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मध्यक्रम के इस विस्फोटक बल्लेबाज को यकीन है कि उनके साथी टिप्स के लिए उनसे संपर्क नहीं करेंगे।

End Of Feed