Major League Cricket: हेड ने फिर दिया हेडेक, 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत

Major League Cricket 2024, LAKR vs WSF: मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 11वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में 4 मैचों में चौथी जीत है और टीम 7 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली।

वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Major League Cricket Twitter)

मुख्य बातें
  • वॉशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया।
  • वॉशिंगटन फ्रीडम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है।
  • ट्रेविस हेड ने नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी।

Major League Cricket 2024, Los Angeles Knight Rider vs Washington Freedom: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का फटाफट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अपनी तूफानी पारी की बदौलत सामने वाली टीम को हेडेक देने में कामयाब रहे। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 168.75 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक है।

मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वॉशिंगटन फ्रीडम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम 7 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है।

नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स पूरा पारी नहीं खेल पाई। टीम 18.4 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के चार खिलाड़ी 20 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। जेसन रॉय 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान सुनील नरेन खाता नहीं खोल पाए। इसी तरह उनमुक्त चंद एक रन और शाकिब अल हसन बिना खाता खोले वापस लौट गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैफ बदर ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से ससे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। वॉशिंगटल फ्रीडम के सौरभ नेत्रवालकर ने सबसे ज्याद 4 विकेट चटकाए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 3 विकेट झटके।

End Of Feed