ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ चला ट्रेविस हेड का जादू, 257 की स्ट्राइक रेट से बटौरे रन

Australia vs England 1st T20 Match, Travis Head Half Century: ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैच के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी शिकस्त। (फोटो- England Cricket X)

AUS vs ENG 1st T20 Match, Travis Head Half Century: ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर मैदान पर गरजता हुआ दिखाई दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हेड का बल्ला इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ गरजा था और उन्होंने अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई थी। इसके बाद अब उनका बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ गरजा। उन्होंने 256.52 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट अर्धशतक से चूक गए।
साउथम्प्टन के द रोज बाउल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। उन्होंने इंग्लैंड को 180 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पावरप्ले में 86 रन की साझेदारी की। टीम को छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। वे 59 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कुछ गेंदों के बाद मैथ्यू शॉर्ट भी आउट हो गए। वे अपने अर्धशतक से भी चूक गए। उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस 10 रन, टिम डेविड 0 रन और कैमरून ग्रीन 13 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
End Of Feed