AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका 152 रन पर ढेर, ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति की मजबूत
Australia vs South Africa 1st test day 1 highlights: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में केवल 152 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड के अर्धशतक की मदद से मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया अब दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से केवल 7 रन पीछे है।
ट्रेविस हेड
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त हुआ
- दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 152 रन पर ढेर हुई
- ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जमाकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया
ब्रिस्बेन: ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पिच के मुश्किल हालात से निपटते हुए नाबाद 78 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) को शनिवार को यहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के शुरूआती दिन स्टंप्स तक पांच विकेट पर 145 रन बनाने में मदद की, जबकि मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 152 रन पर आउट कर दिया था।
पहले ही दिन 15 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक हेड 77 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा है। उन्होंने स्टीव स्मिथ (38 रन) के साथ 117 रन की भागीदारी निभाकर कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के जोखिम भरे फैसले को सही करने में मदद की।
संबंधित खबरें
रबाडा ने किया वॉर्नर का शिकारऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चाय के विश्राम से पहले 152 रन पर आउट कर दिया था। लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पहले 60 ओवर में 13 विकेट गिर गये थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (50 रन देकर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को शून्य पर पवेलियन भेजकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका के आल राउंडर मार्को यानसेन (15 रन देकर एक विकेट) ने मैच में अपनी पहली ही गेंद (नौंवे ओवर में) मार्नस लाबुशेन (11 रन) को शॉट खेलने के लिए उकसाया और वह स्लिप में डीन एल्गर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फिर एनरिच नोर्किया (37 रन देकर दो विकेट) ने मैच की अपनी दूसरी ही गेंद (10वें ओवर में) उस्मान ख्वाजा (11 रन) को तीसरी स्लिप में कैच आउट करा दिया।
हेड को मिला स्मिथ का साथफिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने उतरे। इस जोड़ी ने मिलकर दिन की सबसे बड़ी साझेदारी निभायी। स्टंप से पहले दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिये जिसमें स्मिथ को नोर्किया ने बोल्ड किया और फिर रबाडा ने रात्रि प्रहरी स्कॉट बोलैंड को पहले दिन की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने मैच के बाद कहा, 'क्रिकेट का रोमांचक दिन। अंत में दो विकेट गंवाना निराशाजनक रहा, लेकिन यह विकेट मुश्किल है इसलिये हमें कल सुबह अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।'
इससे पहले मिचेल स्टार्क, कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली। स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया।
स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिये। लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, पहले दिन के खेल के बाद Cricket Score 67-7
IND vs AUS 1st Test Live Streaming: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट मैच मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs AUS: हवा में तीर चलाया तीसरे अंपायर ने, राहुल के आउट होने पर अकरम सहित इन दिग्गजों से उठाए सवाल
FIP Promotion India Padel Open: पोल अलसीना और एडू अल्टीमायर्स की जोड़ी ने शानावास और ऑस्टिन वर्गीस को हराया, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री
IPL 2025 Date: आईपीएल 2025 की तारीख आई सामने, यहां जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited