AUS vs NZ: ट्रेविस हेड ने पहले ही मैच में मचाया धमाल, चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर जड़ दिया शतक, देखें वीडियो

Travis Head century Video: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 में वापसी पर ही कमाल कर दिया है। उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।

Travis Head century

ट्रेविस हेड

Travis Head century: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसमें सबसे आगे ओपनर ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया है।

ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही जमकर प्रहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 59 गेंदों पर ये कारनामा हासिल किया। हेड ने इस पारी में 10 चौके और 6 छक्के जड़ दिए हैं। वे वर्ल्ड कप 2023 में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि शतक जड़ने के बाद वे आउट हो गए। उन्होंने कुल 106 रन बनाए। हेड को ग्लेन फिलिप्स ने अपना शिकार बनाया। वे क्लीन बोल्ड हो गए।

लंबे समय बाद वापसी कर रहे हेडबता दें कि ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनके हाथ में फ्रेक्टर था। वे वर्ल्ड कप के शुरुआती सभी मुकबले नहीं खेल पाए। उनका शुरुआती मैच खेलना तय नहीं था लेकिन फिर भी टीम ने उनका इंतजार किया और हेड ने इस इंतजार का फल आज ऑस्ट्रेलिया को दिया है।

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलियामैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 25 ओवर में ही 200 रन बना लिए हैं। टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई और टीम बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited