Ashes 2023: नहीं रुक रहा इस कंगारू बल्लेबाज का बल्ला, एशेज में जड़ा लगातार दूसरा पचासा
ऑस्ट्रेलिया के 29 साल के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर रुकने के नाम नहीं ले रही है। सीरीज के तीन टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। वो इंग्लैंड के लिए एशेज 2023 में सबसे बड़ा खतरा साबित होते दिख रहे हैं।
ट्रेविस हेड
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर कदम रखने के बाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 163 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर विश्व चैंपियन बनाने के बाद एशेज में भी उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है। तीन मैच में वो एक शतक और दो अर्धशतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं। एशेज सीरीज के लॉर्ड्स के बाद तीन मैच और बाकी हैं।
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की मजबूत शुरुआत, स्टीव स्मिथ पहुंचे शतक के करीब
नहीं रुक रहा ट्रेविस हेड का बल्ला
एशेज सीरीज के बर्मिंघम में खेले घए पहले टेस्ट में हेड ने 50 और 16 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स में बुधवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पचासा जड़ दिया। हेड ने 48 गेंद में 9 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 104 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरा करके टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। 316 के स्कोर पर जो रूट ने हेड को स्टंपिंग करा दिया। हेड 73 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 14 चौके अपनी पारी में जड़े।
इंग्लैंड की जीत की राह में बनेंगे सबसे बड़ी बाधा
ट्रेविस हेड इंग्लैंड दौरे पर अबतक खेले तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 324 रन 64.5 के औसत से बना चुके हैं। 163 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अगर इसी तरह एशेज में उनका बल्ला चलता रहा तो इंग्लैंड का 22 साल से चल रहा एशेज जीत का सूखा इस बार भी जारी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited