ट्रेविस हेड ने कहा,'टीम इंडिया नहीं है उनकी पसंदीदा टीम'

लगातार दो फॉर्मेट में भारत को विश्व चैंपियन बनेन से रोकने वाले कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि टीम इंडिया उनकी फेवरेट नहीं है। जानिए उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाली भिड़ंत को लेकर क्या कहा?

ट्रेविस हेड

मुख्य बातें
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार हैं ट्रेविस हेड
  • कहा भारत के खिलाफ खेलना है मुश्किल
  • बताया क्यों टीम इंडिया नहीं है उनकी फेवरट टीम

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है, और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए अच्छा रहा है। 2023 में, हेड ने लंदन और अहमदाबाद में क्रमशः भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस साल सेंट लूसिया में टी20 विश्व कप सुपर आठ गेम में, हेड ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उनके आउट होने से ऑस्ट्रेलिया भारत से 24 रन से पीछे रह गया।

टीम इंडिया नहीं है मेरी फेवरेट

End Of Feed