Major League Cricket: हेड ने मैदान पर मचाया गदर, कर लिया अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड
Major League Cricket 2024, Washington Freedom vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के क्वालीफायर मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली।
शॉट लगाते हुए ट्रेविड हेड। (फोटो- Major League Cricket X)
Major League Cricket 2024, Washington Freedom vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। उन्होंने महज 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हेड ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के जड़कर अर्धशतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा सीजन में लगातार पांचवां अर्धशतक है। वे मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली।
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न 19 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 27 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मौजूदा सीजन में इनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ जिताऊ पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड का मेजर लीग क्रिकेट में जमकर बल्ला चल रहा है। उन्होंने 8 मैचों में कुल 5 अर्धशतक जमाए हैं। वे लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 7 मैचों में कुल 4 अर्धशतक जड़े हैं। इस तरह मैथ्यू शॉर्ट ने पांच मैचों में 2 अर्धशतक, रयान रिकेलटन ने 6 मैचों में 2 अर्धशतक और उनमुक्त चंद ने 6 मैचों में 2 अर्धशतक जमाए हैं।
हेड ने इन टीमों के खिलाफ जड़ा अर्धशतकआईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने मौजूदा सीजन में कई टीमों के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी। इसी तरह हेड ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 54 रन, टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 53 रन और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ 56 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited