PSL में नहीं दिखेगा ट्रेविस हेड का विस्फोटक अंदाज, आईपीएल नहीं ये है वजह

Travis Head will not play PSL: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हेड अब केवल 2 टी20 टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने इसी के साथ इशारा किया है कि वे पीएसएल में शायद ही कभी भाग लें।

ट्रेविस हेड (फोटो- BCCI/IPL)

Travis Head will not play PSL: ट्रेविस हेड ने इस साल आईपीएल में भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता बना हुआ है और ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक बल्लेबाज जब तक इस प्रारूप में खेलेगा तब तक साल में सिर्फ दो टी20 लीग में हिस्सा लेगा। इसमें पाकिस्तान की प्रतिष्ठित लीग पीएसएल का उन्होंने नाम नहीं लिया है।

हेड के लिए पिछले 10 महीने शानदार रहे और उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियन तथा एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। मौजूदा सत्र में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 533 रन बनाए हैं और भारत के अभिषेक शर्मा के साथ बेहद प्रभावी सलामी जोड़ी बनाई।

टेस्ट क्रिकेट पर हेड का फोकस

फ्रेंचाइजी लीग में हेड की काफी मांग है और यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखते हुए वह लुभावनी टी20 पेशकश से कैसे निपट रहे हैं, हेड ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा - 'यह पिछले कुछ समय (2017 से) में आईपीएल में मेरा पहला साल है। इस समय मैं अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाऊंगा, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।'

End Of Feed