ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर रहेगा धाकड़ बल्लेबाज

ODI World Cup,Travis Head Injury Updates: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का धाकड़ बल्लेबाज चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर रहेंगे।

Travis Head Injury Updates, ODI World Cup 2023, Australia Team

ट्रे्विस हेड। (फोटो- ICC Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

ODI World Cup,Travis Head Injury Updates: बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत में विश्व कप के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे, जबकि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध है जिससे फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के लिये रास्ते खुल गए हैं। हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी की गेंद बायें दस्ताने पर लगी थी।

मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेड भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। उन्हें आपरेशन की जरूरत नहीं है लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा।

मैकडोनाल्ड ने कहा,‘अच्छी बात यह है कि उसे सर्जरी की जरूरत नहीं है। वह कुछ समय के लिये बाहर रहेगा और पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे। हमें अंतिम 15 पर फैसला लेना है लेकिन मैं समय सीमा नहीं बता सकता।’ विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को होना है।

हेड की चोट से लाबुशेन के रास्ते खुले हैं और आस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम में नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से उन्होने ध्यान खींचा है। टीम में बदलाव 28 सितंबर तक किये जा सकते हैं। उसके बाद किसी बदलाव के लिये आईसीसी की अनुमति लेनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited