Major League Cricket: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, 8 मैचों में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने
Major League Cricket 2023 Final: मेजर लीग क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर लीग के टॉप स्कोरर बने।
ट्रेंट बोल्ट। (फोटो- Twitter)
Major League Cricket 2023 Final: मेजर लीग क्रिकेट का रोमांचक अंतिम माड़ पर पहुंच चुका है। सोमवार को लीग का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ। एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी सिएटल ओर्कास ने 20 ओवर में 0 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस दौरान एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ने घातक गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे लीग के टॉप विकेटटेकर बने गए।
बोल्ट ने लीग में चटकाए कुल 22 विकेट
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फॉर्म में लौट आए हैं। वे मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लीग के खिताबी मुकाबले में भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। बोल्ट ने कुल 4 ओवर डाले और 8.50 की इकोनॉमी से 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही लीग में उनके कुल 22 विकेट हो गए और वे टॉप विकेटटेकर की रेस में सबसे आगे हैं।
ये हैं लीग के टॉप-5 विकेटटेकर
मेजर लीग क्रिकेट के टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं। उन्होंन लीग के 8 मैचों में 8.40 की इकोनॉमी से कुल 22 ओवर चटकाए। इसके अलावा दूसरे नंबर पर यूएसए के कैमरून गैनन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने भी कुल 11 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ वे तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने पूरे लीग में कुल 10 विकेट झटके हैं। अमेरिका के सौरभ नेत्रावलकर पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भी कुल 10 विकेट लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited